IPL 2020 : Rajasthan के सामने Mumbai की चुनौती, अब हारे तो सब हारे | IPL Latest News | NN Sports

2020-10-25 26

मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) आईपीएल-13 में अब राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) से भिड़ेगी. मुंबई 10 मैचों में सात जीत और तीन हार के बाद 14 प्वाइंट्स लेकर पहले स्थान पर है. इस मैच में जीतने से उसे जो दो अंक मिलेंगे उससे वह 16 अंक लेकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर लेगी. वहीं राजस्थान 11 मैचों में चार जीत और सात हार के साथ आठ अंक लेकर सातवें स्थान पर है. #IPL2020 #MIvsRR #NNSports